Entertainment News: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है ,जानिए कब हो रही है रिलीज

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो ये 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2024, 12:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है । अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो ये 26 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बड़े मियां छोटे मियां अपकमिंग हिंदी एक्शन फिल्म है, जो अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है. जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अली अब्बास जफर और हिमांशु किशन मेहरा फिल्म के निर्मिता हैं। 

यह भी पढ़ें: Bollywood: सोनू सूद की ‘फतेह’ का धमाकेदार पोस्टर जारी,जानें कब होगी रिलीज

इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं । 

फिल्म की घोषणा 8 फरवरी 2022 को की गई थी
इसकी फोटोग्राफी जनवरी 2023 में मुंबई, स्कॉटलैंड, लंदन, ल्यूटन और अबू धाबी के विभिन्न स्थानों पर फिल्मांकन के साथ शुरू हुई और मई 2023 की शुरुआत में समाप्त हुई।  

फिल्म का गाना 'वल्लाह हबीबी' रिलीज हो जुका है , जो रिलीज के साथ ही खूब वायरल हो रहा है । 
इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं। यह गाना विजुअल्स से भरपूर है। इस गाने की शूटिंग के दौरान कई तरह की चुनौतियां सामने आईं। कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने टाइगर की कड़ी मेहनत और समर्पण की तारीफ की।