Entertainment News: जाने फिल्म क्रू कब रिलीज हो रहा है और तीन एक्ट्रेस की तिकड़ी क्या धमाल मचाती है

फिल्म क्रू मै करीना, तब्बू और कृति सैनन एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। फिल्म क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 March 2024, 4:16 PM IST
google-preferred

मुंबई : फिल्म क्रू मै करीना, तब्बू और कृति सैनन एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। फिल्म क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है ।  करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन की जोड़ी काफी दमदार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। सस्पेंस, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। 

”क्रू” के ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के स्वैगी लुक के साथ होती है। उसके बाद तीनों अपने प्रोफेशनल लुक में दिखाई देते हैं। एयर होस्टेस बनीं तीनों एक्ट्रेस फिल्म में अपने प्रोफेशन और मिडिल क्लास लाइफ से परेशान हैं। इस बीच हंगामा तब बढ़ता है जब उनके हाथ सोने के बिस्किट्स लग जाते हैं। बोनस की आस में बैठीं एयर होस्टेजेस अमीरी की जिंदगी जीने के लिए क्या-क्या करती हैं, ट्रेलर में इसी की झलक दिखाई गई है।

क्रू के ट्रेलर में फिल्म 'खलनायक' के गाने 'चोली के पीछे क्या है' के रीमेक की झलक भी दिखाई गई है।
तब्बू ट्रेलर में डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं की 'यहां पारले जी खाने के पैसे नहीं हैं और आप सोने के बिस्किट चबाने की बात कर रहे हैं'।
फिल्म क्रू में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत भी हैं, फिल्म मनोरंजन से भरपूर नजर आ रही है और तीनों एक्ट्रेस फुल कॉमेडी और मस्ती करती नजर आ रही हैं।

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी तब्बू के साथ लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

 

 

Published : 
  • 18 March 2024, 4:16 PM IST

Advertisement
Advertisement