Entertainment: प्रियंका चोपड़ा का साथ काम करने वाले स्टार्स को लेकर बड़ा बयान, कही ये बात

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास का कहना है कि उन्होंने पति निक जोनास से मिलने से पहले ‘डेटिंग’ (प्रेम संबंधों) से ब्रेक लिया क्योंकि वह इसके ‘पैटर्न’ और इस दौरान उनसे हुई गलतियों को जानना चाहती थीं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2023, 3:30 PM IST
google-preferred

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास का कहना है कि उन्होंने पति निक जोनास से मिलने से पहले ‘डेटिंग’ (प्रेम संबंधों) से ब्रेक लिया क्योंकि वह इसके ‘पैटर्न’ और इस दौरान उनसे हुई गलतियों को जानना चाहती थीं।

मेजबान एलेक्स कूपर के साथ ‘कॉल हर डैडी’ पॉडकास्ट पर प्रियंका चोपड़ा (40) ने अपने प्रेम संबंधों के बारे में खुल कर बात की और बताया कि कैसे वह सिलसिलेवार रूप में एक के एक बाद एक प्रेम संबंधों में रहीं।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैंने दो प्रेम संबंधों के बीच खुद को बमुश्किल ही वक्त दिया... मुझे लगता है कि मैंने बहुत काम किया और हमेशा उस अभिनेता के साथ प्रेम संबंधों में पड़ी, जिसके साथ काम कर रही थी। मुझे लगता है, मैंने सोचा कि मुझे पता है कि प्रेम संबंध कैसे होने चाहिए, मेरा अपना एक खाका था, और मैं उसे पाने की कोशिश करती रही, मेरे जीवन में आने वाले लोगों को मैं अपने प्रेम संबंध के उस आदर्श ढांचे में ढालने का प्रयास करती रही।’’

‘सिटाडेल’ की अभिनेत्री ने कहा, पलट कर देखती हूं कि कुछ संबंध वाकई बहुत बुरी तरह और बुरे मोड़ पर खत्म हुए, लेकिन जिन लोगों को ‘डेट’ किया वे वाकई अच्छे लोग थे।

प्रियंका ने कहा, ‘‘अपने ‘एक्स’ (पूर्व प्रेमी) से रिश्ता खत्म होने के बाद और पति से शादी से पहले, मैं दो साल तक किसी के साथ संबंध में नहीं थी। और इसके पीछे बड़ा कारण था। उस वक्त मैं निक को भी ‘डेट’ नहीं कर रही थी क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे यह जानने की जरूरत है कि मैं अपनी गलतियां क्यों दोहरा रही हूं।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘गलतियां दोहराने से मतलब है कि... मुझे लगता था कि मैं उनका (प्रेमियों) ख्याल रखने वाली (केयरटेकर) हूं, हमेशा ऐसा लगता रहता था कि उसका ख्याल रखने के लिए अपना काम, अपनी नौकरी छोड़ देना, अपनी मीटिंग या अपनी प्राथमिकता बदल देना ठीक है।’’

प्रियंका ने कहा कि उन्हें इस हद तक अपने अधिकार छोड़ देना सामान्य बात लगने लगी थी कि वह अपने लिए कुछ बोलती ही नहीं थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वाकई पांवपोश (डोरमैट) बन गई थी और मेरी हालत थी ‘‘ओके, चलता है।’’

प्रियंका ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि एक संबंध के खत्म होते ही तुरंत दूसरा शुरू करना उनके लिए अच्छा नहीं था।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जीवन में मैं एक बार ऐसी स्थिति में पहुंच गयी थी कि ‘‘व्हाट द .... आर यू डूइंग?’’ (तुम कर क्या रही हो?)। अब तुम खुद को बर्बाद कर रही हो, उस वक्त मुझे खुद को चुनना था, उस वक्त मैंने सोचा कि किसी ने मुझपर कोई एहसास नहीं किया था, मुझ पर सिर्फ अपने परिवार और खुद का एहसान है...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप प्रेम संबंध में होते हैं, जहां आप यह पहचानना बंद कर देते हैं कि आप कौन हैं, आपकी अपनी पहचान खो जाती है, या फिर आप यह भूल जाते हैं कि आपको खुद से क्या चाहिए, आपका लक्ष्य क्या है, फिर आप परछाई बन जाते हैं। और अपने प्रेम संबंधों में मैं सिर्फ परछाई बनकर रह गई थी।’’

प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में निक जोनास से शादी की और जनवरी 2022 में उनकी बेटी मालती मेरी पैदा हुई।

Published :