पीठ की समस्या के कारण इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से एम्मा को बाहर किया

इंग्लैंड ने अपनी आल राउंडर एम्मा लैंब को पीठ की समस्या के कारण 14 से 17 दिसंबर तक यहां भारत के खिलाफ आगामी एकमात्र टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 December 2023, 6:37 PM IST
google-preferred

मुंबई:  इंग्लैंड ने अपनी आल राउंडर एम्मा लैंब को पीठ की समस्या के कारण 14 से 17 दिसंबर तक यहां भारत के खिलाफ आगामी एकमात्र टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट के अनुसार एम्मा को पीठ में चोट लगी है और यह 25 साल की खिलाड़ी अब चिकित्सक की सलाह लेने के लिए स्वदेश लौटेंगी।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुताबिक मध्यक्रम बल्लेबाज माइया बाउचियर और बायें हाथ की स्पिनर कर्स्टी गोर्डन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘एम्मा लैंब को पीठ की समस्या के कारण भारत से खेलने वाली इंग्लैंड की महिला टेस्ट टीम से हटा लिया गया। लैंब ब्रिटेन में अपने घर लौटेंगी जहां वह ‘स्पाइनल सर्जन’ से सलाह लेंगी। ’’

गोर्डन ने अपना एकमात्र टेस्ट आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार साल पहले टांटन में खेला था जबकि बाउचियर को अपना टेस्ट पदार्पण करना है लेकिन वह इंग्लैंड की महिला टीम के लिए 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेल चुकी हैं।

टीम इस प्रकार है :

टैमी ब्यूमोंट, डैनी वाट, माइया बाउचियर, एलिस कैप्से, केट क्रास, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन गाइलर, कर्स्टी गोर्डन, एमी जोंस (विकेटकीपर), बेस हीथ (विकेटकीपर), हीथ नाइट (कप्तान), नैट साइवर ब्रंट, लॉरेन बेल।

 

Published : 
  • 8 December 2023, 6:37 PM IST

Related News

No related posts found.