Encounter in Uttarakhand: पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच चली गोलियां, 1 बदमाश को लगी गोली
उत्तराखंड के बाजपुर में पुलिस ने फरार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के बाजपुर में केलाखेड़ा पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक लकड़ी तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि एक तस्कर फायर करता हुआ फरार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने गोली लगने से घायल तस्कर की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर निवासी मडैया हट्टू (केलाखेड़ा) के रूप में की है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे केलाखेड़ा पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया। एक तस्कर भागने में फरार होने में सफल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
बीते नवंबर माह में गदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलात और लकड़ी तस्करों के फायरिंग मामले में आरोपी तस्कर फरार चल रहे थे।
सीओ विभव सैनी ने बताया कि मुठभेड़ में लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लगी है। तस्कर पुराने मामले में वांछित चल रहा है। पुलिस मामले का जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Half Encounter in Gopalganj: बदमाश की आई शामत, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: