Encounter in UP: बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मालिक से लूट के तीन आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

बुलंदशहर में पेट्रोल पंप संचालक से 89 हज़ार रुपये लूटने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाइंटर में तीन आरोपियों को गोली लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 May 2024, 12:08 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक से 89 हज़ार रुपये लूटने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में लूट के तीन आरोपियों को गोली लग गई, जिन्हें घायल अवस्था इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घायल बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए 73 हज़ार रुपए, सोने की चेन, 3 तमंचे, 1 बाइक और ज़िंदा खोखे व कारतूस बरामद किये गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मुठभेड़ में लूट के आरोपी नागेश, रोहित और विकास पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। 

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम

इन आरोपियों ने बीते 16 मई को पेट्रोल पंप संचालक से 89 हज़ार रुपये की लूट को अंजाम दिया था। 

तीनों लूटेरों को गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लये भर्ती कराया गया है।  
 

Published : 
  • 21 May 2024, 12:08 PM IST

Advertisement
Advertisement