Encounter in UP: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस की गुरुवार देर रात चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस के रोकते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर: सिविल लाइस पुलिस की गुरुवार देर रात चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो कार बरामद की है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गुरुवार देर रात एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइस थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली सिंघावली रेलवे अंडरपास के पास चार बदमाश किसी वारदात की फिराक में है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बदमाशो ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
सूचना के आधार पर जब वह टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो बदमाश शादाब व शहजादा पुत्रगण दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो बदमाश मुकीम पुत्र तस्लीम निवासी कस्साबान थाना भवन जिला शामली व रिजवान पुत्र इसरार निवासी गांव कबीरनगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद को लेकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने लिया ये एक्शन
वाहन चोर थे बदमाश
एसपी सिटी ने बताया कि चारों बदमाश शातिर वाहन चोर हैं। इनके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। चारों बदमाशों से चोरी की दो कार भी बरामद हुई है।