Encounter in Kushinagar: दो गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर कुशीनगर पुलिस जुटी वाहवाही लुटने में

उत्तर प्रदेश में गौकशी चरम पर है। कभी-कभार खानापूर्ति के नाम पर इक्का-दुक्का तस्कर पकड़ लिये जा रहे हैं तो पुलिस अपनी पीठ थपथपाने लग रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2025, 5:04 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में शनिवार सुबह पटहेरवा थाना के गोरखपुर-तमकुहीराज मार्ग पर पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ बिहार जा रहे कार सवार पशु तस्करों और पुलिस की संयुक्त टीम की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों तस्कर घायल हो गए।

गोली लगने वाले आरोपियों की पहचान तमकुहीराज के सरया खुर्द के परवेज अंसारी व पटहेरवा के ज्वार के आजाद अली के रूप में हुई। परवेज 25 हजार का इनामी है। 

जानकारी के अनुसर पटहेरवा थाना प्रभारी दीपक सिंह सुबह पांच बजे गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि पश तस्कर कार से बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने लबनिया के समीप घेराबंदी कर तस्करों की तलाश में जुट गए।

इस बीच पुलिस को तभी गोरखपुर की तरफ से मारुति कार आती देखी तो टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए तस्कर तेज गति से कार को भगाने लगे।

पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार रोक उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बसंतपुर झरही मोड़ की ओर तेजी से भागे। जबाबी कार्रवाई में परवेज के दाएं पैर में व आजाद के बाएं पैर गोली लगी और गिर पड़े।

तस्करों ने बताया कि वे बिहार के सिवान जा रहे थे। पूछताछ में तस्करोंं ने बताया कि हम लोग दूसरे जनपदों से पशुओं को लादकर बिहार ले जाने वाले गाड़ियों के आगे-आगे लाइनर के रूप में लग्जरी वाहन से चलते हैं, ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें। गाड़ियों को पास करा सकें।

पुलिस ने बताया कि दोनों के आरोपियों के विरुद्ध तमकुहीराज, पटहेरवा के अलावा देवरिया जिले में पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है। परवेज बलरामपुर जनपद के थाना तुलसीपुर में गो तस्करी के मुकदमें में वांछित है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: