Encounter in Ghazipur: गाजीपुर में पुलिस टीम पर हमला, एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली

गाजीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, 2 तमंचा और 8 कारतूस समेत बाइक बरामद। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2024, 4:13 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: जनपद के मोहमदाबाद थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मोड़ के पास बीती रात पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। दो अपराधियों को मुठभेड़ में गोली लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि बीती रात मोहम्मदाबाद पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तिवारीपुर मोड़ के पास एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखे। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया लेकिन उन सभी ने पुलिस को देखते ही फायर कर भागने लगे।

इसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग कर रही दूसरी टीम को इसकी जानकारी दिया। और फिर भाग रहे अपराधियों पर आत्मरक्षा में गोली चलाई। जिससे दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल होने के पश्चात पुलिस ने जब उनसे पूछताछ किया इन लोगों ने अपना नाम गौतम साहनी और समीर सोनकर थाना लंका वाराणसी का निवासी बताया।

पुलिस इन लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता करने में जुटी हुई है। वही उनके उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कर दिया है।

इनके पास से पुलिस को बाइक अवैध सलाह कारतूस बरामद हुआ है।

Published : 
  • 20 March 2024, 4:13 PM IST