बलिया में गर्मी, लू और हीट वेब से बचाव के लिए बना आपातकाल वार्ड, जानिये इसकी खास बातें

उत्तर प्रदेश के बलिया में भीषण गर्मी और लू की हीट से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय में कई बड़े कदम उठाएं गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2024, 2:00 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में गर्मी के प्रकोप, लू और हीट वेब से बचाव के लिए आपातकाल वार्ड में कई व्यवस्थाएं कराई गई हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए आपातकाल वार्ड में 10 बेड सुरक्षित रखे गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बलिया में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में भीषण गर्मी में लू-प्रकोप/हीट वेब को देखते हुए आपातकाल वार्ड में 10 बेड सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा ओ0आर0एस0 का घोल,आपातकाल सेवा में ही व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही आपातकाल वार्ड में बर्फ की भी व्यवस्था किया गई है। साथ ही कई वार्डो में एसी, कुलर की भी व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  

चिकित्सालय की व्यवस्था और उसके देखरेख की जिम्मेदारी चिकित्सालय के दो डॉक्टर रितेश सोनी और डॉ दीपक कुमार पर सौंपी गई है। 

Published :