धानी में बिजली विभाग बेपरवाह, कभी भी नागरिकों की जान ले सकता है जर्जर पोल

महराजगंज जनपद के धानी बाजार में लगा एक विद्युत पोल काफी जर्जर हो चुका है। नागरिकों के सूचित किए जाने के बाद भी बिजली विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 May 2024, 8:59 PM IST
google-preferred

धानी (महराजगंज): धानी बाजार कस्बे में पुलिस चौकी के पास लगा एक बिजली का पोल काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गया है।

इस समय पछुआ हवाएं काफी तेजी से चल भी रही हैं।

नागरिकों द्वारा तमाम बार बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया किंतु मामले की गंभीरता से विभागीय लोग अंजान बने हुए हैं।

इस मार्ग से हजारों पैदल से लेकर वाहन चालकों की आवाजाही होती है।

नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि कभी भी आंधी आई तो निश्चित ही यह पोल गिरकर लोगों की जान ले सकता है।

तमाम बार इसकी शिकायत की गई किंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

Published : 
  • 6 May 2024, 8:59 PM IST

Advertisement
Advertisement