चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ठुकराया सोनिया गांधी का प्रस्ताव, कांग्रेस में शामिल होने से किया इंकार

डीएन ब्यूरो

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के विराम लग गया है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस में शामिल होने से प्रशांत किशोर ने किया इंकार (फाइल फोटो)
कांग्रेस में शामिल होने से प्रशांत किशोर ने किया इंकार (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लगाये जा रहे कयासों को विराम लग गया है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया है। 

कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रवक्ता प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर के साथ चर्चा के बाद एक विशेषाधिकार प्राप्त समूह 2024 बनाने का एलान किया था। श्रीमती गांधी ने श्री किशोर से इस समूह के साथ साथ पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव किया था। लेकिन प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने का कांग्रेस अध्यक्ष का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को उनसे कहीं ज्यादा नेतृत्व तथा सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है जिससे सुधारों के जरिये बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जा सके।










संबंधित समाचार