Punjab Election: चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को होने वाले पंजाब चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया, जानिये अब किस दिन होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने आखिरकार पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदल दिया है। पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होने थे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अब कब होगी वोटिंग

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2022, 3:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आखिरकार सोमवार को बड़ा निर्णय लेते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदल दिया है। पंजाब में पहले 14 फरवरी को चुनाव होने थे लेकिन आयोग ने अब यह तिथि बदल दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में अबह 20 फरवरी 2022 को मतदान होगा।

बता दें कि 14 फऱवरी को संत रविदास जयंती है। संत रविदास की जयंती के कारण लगभग सभी राजनीतिक दलों ने पंजाब चुनाव की तारीख को बदलने की मांग की थी। इस मांग पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने  पंजाब में मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे कर दिया है। अब 20 फरवरी को वोटिंग होगी।

राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग ने आज सोमवार को एक अहम बैठक की। इस मीटिंग में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के पत्र पर चुनाव की तारीखों को बदलने की मांग को लेकर मंथन किया गया था। सभी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है।

चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पंजाब चुनाव एक हफ्ते के लिये बढ़ाने का फैसला लिया। अब पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को चुनाव होंगे। 

No related posts found.