कर्नाटक में लंबित बिलों के भुगतान के लिए ठेकेदारों से आठ फीसदी कमीशन मांगा जा रहा : येदियुरप्पा

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ‘नीतियों’ और उसके कामकाज की शैली की निंदा करते हुए संभवत: इस महीने के अंत तक शहर में तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठेकेदारों से आठ फीसदी कमीशन मांगा जा रहा : येदियुरप्पा
ठेकेदारों से आठ फीसदी कमीशन मांगा जा रहा : येदियुरप्पा


बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ‘नीतियों’ और उसके कामकाज की शैली की निंदा करते हुए संभवत: इस महीने के अंत तक शहर में तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि कोई भी ठेकेदार राज्य में विकास कार्य करने के लिए आगे नहीं आ रहा है, क्योंकि सरकार में शामिल लोग उन्हें समय पर भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए उनसे 7.5-8 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हम विधानसौध के सामने सत्याग्रह करेंगे और इस सरकार को चेतावनी देंगे।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति आज पूरे राज्य में है, मैं इस सरकार की कार्यशैली की निंदा करता हूं। इसलिए, इस सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए, हम विधानसौध के सामने या फ्रीडम पार्क में बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम जल्द ही तारीखों पर फैसला करेंगे, शायद बेलगावी विधानसभा सत्र से पहले.... ।’’

येदियुरप्पा ने आज यहां आर आर नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जिसका प्रतिनिधित्व भाजपा विधायक मुनिरत्ना करते हैं।










संबंधित समाचार