यूपी में अब शिक्षा आयोग करेगा सभी शिक्षकों का चयन, सीएम योगी ने की लोक सेवा आयोग की नई वेबसाइट लांच

उत्तर प्रदेश में बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कालेजों में शिक्षकों की नियुक्ति अब एक ही आयोग करेगी। सीएम योगी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वेबसाइट भी लांच की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 January 2023, 3:30 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने शिक्षा आयोग के गठन से संबंधित बैठक में भाग लिया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा ककि उत्तर प्रदेश में एक ही आयोग से बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कालेजों में शिक्षकों का चयन होगा। 

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में कलयुगी पिता ने किया नाबालिग पुत्री से रेप, पुलिस ने वहशी को किया गिरफ्तार

इस मौके पर सीएम योगी ने एकीकृत आयोग के लिए अफसरों को दिशा-निर्देश भी जारी किये। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा के लिये गठित नया आयोग ही प्रदेश में टीईटी की परीक्षा कराएगा।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन जल्द कर लिया जायेगा।

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वेबसाइट को भी लांच किया। नई वेबसाइट में यूपी में ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) की व्यवस्था शुरु हो गई है। इस व्यवस्था के बाद अब उत्तर प्रदेश में आयोग कि परीक्षा में शामिल होने वालों के लिये अपना विवरण बार-बार नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के फतेहपुर में इस तरह हुआ अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, रिवाल्वर समेत दर्जनों तमंचे बरामद

योगी ने कह कि पिछले पांच-साढ़े पांच साल से प्रदेश में संचालित विभिन्न चयन आयोगों की कार्यप्रणाली में शासन स्तर से अनावश्यक हस्तक्षेप न होने से आयोगों की कार्यप्रणाली में शुचिता और पारदर्शिता आई है। मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है। प्रदेश में आये इस बदलाव का सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है।

बैठक में सीएम योगी ने संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिये विभाग से प्रस्ताव भी मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा और स्कूल व शिक्षा संबंधित कई मामलों को लेकर अफसरों को अहम निर्देश भी जारी किये। 

Published : 
  • 3 January 2023, 3:30 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement