ED Summon: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को ED का समन, अवैध खनन मामले में की जाएगी पूछताछ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में इडी ने समन भेजा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 November 2022, 1:27 PM IST
google-preferred

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की परेशानी फिर से बढ़ती दिखाई दे रही हैं। सीएम को केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3 नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सीएम को समन अवैध खनन मामले में भेजा गया है। 

ED ने सीएम सोरेन को भेजे में 3 नवंबर को सुबह 11:30 बजे रांची स्थित इडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है। 

इसके अलावा इडी ने पुलिस महानिदेशक को भी एक पत्र लिखकर 3 नवंबर को रांची के ईडी कार्यालय की सुरक्षा का विशेष प्रबंध करने के लिए अनुरोध किया है।

क्या है पूरा मामला?

झारखंड में खनन मामले में आरोपी पाए गए पंकज मिश्रा के घर पर छापे के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और साइन किए हुए चेक बुक मिले थे। बताया जाता है कि पंकज मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन के बेहद करीब हैं। अब इसी मामले में पूछताछ के लिए इडी ने सीएम सोरेन को समन भेजा है।  

बता दें कि ईडी ने 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में ईडी ने बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को  4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। 

Published : 
  • 2 November 2022, 1:27 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement