

धन शोधन निवारक कानून से जुड़े मामलों की जांच करने वाली केन्द्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले की जांच। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: धन शोधन निवारक कानून से जुड़े मामलों की जांच करने वाली केन्द्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के सिलसिले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नियंत्रण वाली कंपनी यंग इंडिया लिमिटेड के दिल्ली स्थित कार्यालय भवन की गुरुवार को दोबारा तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे और मंत्री बासिल पर लगा यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया गया
इस दौरान वहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे को भी तलब किया गया था। (वार्ता)