ED Raid: रीट पेपर लीक से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने मारा कोचिंग संस्थान में छापा, जानें ताजा अपडेट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)- 2021 के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में जारी धन शोधन जांच के तहत सोमवार को एक कोचिंग संस्थान में छापा मारा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)- 2021 के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में जारी धन शोधन जांच के तहत सोमवार को एक कोचिंग संस्थान में छापा मारा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने मामले में और सबूत एकत्र करने की अपनी कवायद के तहत सीकर स्थित संस्थान के परिसर की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: उत्तराखंड में ईडी का बड़ा एक्शन, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर कसा शिकंजा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ईडी द्वारा अप्रैल में दर्ज किया गया धन शोधन का मामला रीट के प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के संबंध में राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा दर्ज की गई दो प्राथमिकी पर आधारित है।
संघीय जांच एजेंसी ने जून में इस मामले के सिलसिले में जयपुर स्थित एक निजी स्कूल के मालिक राम कृपाल मीणा को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें |
ED Raid in Bihar: बिहार में लालू यादव के करीबी बालू माफिया पर ED का शिकंजा, कई ठिकानों पर छापा
मौजूदा जांच और वर्ष 2022 में आयोजित वरिष्ठ शिक्षक ग्रेड- दो भर्ती परीक्षा के इसी तरह के मामले में एजेंसी ने पांच जून को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, डूंगरपुर, बाड़मेर, सीकर और जालौर में 27 स्थानों पर तलाशी ली थी। राजस्थान पुलिस के एसओजी ने अब तक मीणा समेत 62 लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन आरोपपत्र दाखिल किये हैं।