ED Director Sanjay Mishra: ईडी निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल 15 सिंतबर तक बढ़ा, जानिये क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने
उच्चतम न्यायालय ने ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को यह फैसला लिया।
केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की समीक्षा को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय के नेतृत्व में निरंतरता आवश्यक है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के मुख्य सचिव का बढ़ेगा कार्यकाल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दी मंजूरी, केजरीवाल सरकार को झटका
सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि ईडी निदेशक मिश्रा अपरिहार्य नहीं हैं, लेकिन वित्तीय कार्रवाई कार्य बल समीक्षा कवायद के लिए उनकी मौजूदगी आवश्यक है।
केंद्र ने कहा कि कुछ पड़ोसी देशों की मंशा है कि भारत एफएटीएफ की 'संदिग्ध सूची' में आ जाए और इसलिए ईडी प्रमुख पद पर निरंतरता जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
तकरार बरकरार: केंद्र के अध्यादेश पर दिल्ली सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान आया सामने, जानिये अब क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र की दलीलें सुनने के बाद ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ा दिया।