पशु तस्करी मामले में ईडी ने किया टीएमसी के इस नेता के सीए को गिरफ्तार, पूढ़ें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ (सीए) को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ (सीए) को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार देर शाम शहर में स्थित अपने कार्यालय में करीब सात घंटे तक पूछताछ के बाद सीए मनीष कोठारी को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा, “वह हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है और एक तरह से जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।”

यह भी पढ़ें | ED Raid: राशन घोटाले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए टीएमसी नेता शाहजहां शेख

अधिकारी के मुताबिक, ईडी अपनी जांच के सिलसिले में कोठारी और बीरभूम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मंडल से पूछताछ करना चाहती है।

उन्होंने कहा, “मंडल और उनके सीए दोनों से एक साथ पूछताछ करने से निश्चित रूप से हमें जांच में मदद मिलेगी। इस व्यक्ति ने घोटाले में अहम भूमिका निभाई है।”

ईडी ने पिछले साल नवंबर में टीएमसी नेता मंडल को गिरफ्तार किया था। उन्हें अगस्त 2022 में पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें | ED Raid: पश्चिम बंगाल के मंत्री, टीएमसी नेताओं के आवास पर छापा मारा

मंडल को हिरासत में लेने के बाद ईडी उन्हें घोटाले की जांच के लिए नयी दिल्ली ले गई थी। मंडल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।










संबंधित समाचार