

जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कहा कि भूकंप शाम 4.19 बजे दर्ज किया गया
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कहा कि अभी तक कश्मीर घाटी में कहीं भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। तकरीबन एक महीने पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 मैग्नीट्यूड रही थी।