

गुजरात के सौराष्ट्र में बुधवार को भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुजरात: पश्चिमी भारत के राज्य गुजरात के सौराष्ट्र में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोपहर 3:18 बजे सौराष्ट्र में तलाला से 12 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप के झटकों से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। हालांकि, भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।