Dynamite News Exclusive: जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल का धमाकेदार इंटरव्यू

देश में महिला सशक्तिकरण की सशक्त हस्ताक्षर और जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में देश के युवाओं के लिए कुरुक्षेत्र में विश्वस्तरीय स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोलने की अपनी योजना का खुलासा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2024, 11:29 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के दिग्गज औद्योगिक समूह जिंदल ग्रुप से संबद्ध जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन और महिला सशक्तिकरण की सशक्त हस्ताक्षर शालू जिंदल इन दिनों अपने पति और प्रमुख उद्योगपति नवीन जिंदल के चुनावी कैंपेन में व्यस्त हैं। अपनी इन व्यस्तताओं के बीच शालू जिंदल ने वक्त निकाला और कुरुक्षेत्र में डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर एंड एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देश के युवाओं के लिये रोजगार सुनिश्चित करने की अपनी व्यापक योजना का खुलासा किया। 

शालू जिंदल ने कहा के वे कुरुक्षेत्र में एक विश्वस्तरीय स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करेंगी, जहां से प्रतिवर्ष 10 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। इस ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों में नौकरी मिल सकेगी। 

शालू जिंदल के पति और प्रमुख उद्योगपति नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है। वे कुरूक्षेत्र से लगातार दो बार 2004 और 2009 में सांसद रह चुके है। देश के हर व्यक्ति को राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने की आजादी दिलाकर नवीन जिंदल ने देश-विदेश में एक अलग पहचान बनाई। 

पति चुनाव लड़ने के मुद्दे पर शालू जिंदल ने कहा के नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र के लोगों के बेटे और भाई है। उन्होंने कहा कि 1996 में यहां के सांसद चुने गये उनके ससुर जी ओम प्रकाश जिंदल हमेशा कुरुक्षेत्र की जनता को अपना परिवार का हिस्सा मानते थे। ससुर ओपी जिंदल ने अपना पूरा जीवन समाजसेवा में खपाया। कुरूक्षेत्र का विकास उनका पहला सपना था, जिसे नवीन जिंदल अब आगे बढ़कर साकार करने जा रहे हैं। ससुर ओपी जिंदल ने ही अपने बेटे नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र की जनता सौंपा है। 

उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र की जनता के भाई व बेटे हैं। यहां के लोगों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि युवाओं के सामने बेरोजगारी आज एक बड़ी समस्या है। हम विजन डाक्यूमेंट बनाकर कुरुक्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। हमारी योजना है कि बेरोजगारी को दूर करने में कुरुक्षेत्र देश में एक मिसाल बनेगा। इसलिये हम यहां एक अत्याधुनिक स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करेंगे, जिससे हर साल 10 हजार नौजवानों को रोजगार मिल सकेगा। 

शालू जिंदल ने कहा कि सास सावित्री जिंदल उनकी सबसे बड़ी प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि वह महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से खुद कुरुक्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगी।

Published : 

No related posts found.