पुलिस कप्तान से महराजगंज की कानून-व्यवस्था को लेकर Dynamite News की Exclusive बातचीत

धनतेरस, दिवाली समेत आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले की कानून व्यवस्था को महराजगंज से एसपी सोमेंद्र मीना से डाइनामाइट न्यूज ने खास बातचीत की। जानिये क्या बोले एसपी

Updated : 29 October 2024, 7:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद में धनतेरस और दिपावली के खास अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। त्योहारों के मद्देनजर आम जनता की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिये पुलिस ने खास इंतजाम किये हुए हैं।

पुलिस कप्तान ने किया फ्लैग मार्च

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना सुरक्षा और कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिये मंगलवार को खुद सड़कों पर उतरे। पुलिस कप्तान के साथ ही भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर एसपी ने व्यापारियों एवं आम जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और आम लोगों से पुलिस को सहयोग देने की अपील की। 

सोमेंद्र मीना ने दी तैयारियों की जानकारी 

इस अवसर पर एसपी सोमेंद्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज के साथ खास बातचीत कते हुए पुलिस और प्रशासन की साझा तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने कहा का पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग करने समेत तमाम उपायों के साथ जिले की कानून व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। 

पुलिस का कड़ा पहरा

डाइनामाइट न्यूज टीम ने भी त्योहारों के मद्देनजर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था को जानने की कोशिश की। इस दौरान बाजारों में खरीदारों की भीड़ के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा नजर आया। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Published : 
  • 29 October 2024, 7:24 PM IST