ईद की नमाज़ के दौरान सजदे में झुके सिर, दुआओं में उठे नमाजियों के हजारों हाथ

डीएन संवाददाता

गुरूवार को ईद की नमाज नगर के बड़ी नूरी मस्जिद में बड़ी अकीदत से पढ़ी गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज



महराजगंज: जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज पढ़ी गई। प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गतिविधियों पर नजर रखे रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार जनपद के 20 थानों में इस बार कुल 85 ईदगाहों व 268 मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।

लजीज सेवईयों का स्वाद भी लोगों ने चखा। सोशल मीडिया में बधाई संदेश देने की होड़ लगी रही। संदेशों के जरिए सामाजिक रिश्तों की डोर को मजबूत करने की कोशिश की गई।

सदर कोतवाली के बस स्टेशन के पीछे नूरी मस्जिद पर नमाज पढ़ने के बाद सभी एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। जन प्रतिनिधियों ने भी ईदगाह पहुंचकर ईद की खुशियां साझा कीं।

महराजगंज नूरी जामा मस्जिद में सुबह 8:30 बजे इमाम ने ईद की नमाज अदा कराई। ईद दौरान मिठौरा, जगदौर, सिंदुरिया, पनियरा, परतावल, सिसवा, निचलौल, नौतनवा, कोल्हुई, फरेंदा, घुघुली, सोनौली की ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की गई।

डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

ईद की नमाज के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से संवेदनशील जगहों जैसे परतावल, गबडूआ समेत कई जगहों का निरीक्षण किया।

 पैरामिलिट्री फोर्स की रही तैनाती

ईद की नमाज के दौरान जनपद के अतिसंवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री की 4 कंपनी फोर्स भी तैनात की गई थी।

 इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने मस्जिद पहुंच कर दी ईद की मुबारकबाद

मस्जिद में नाजियों के ईद की नमाज अदा करने के दौरान इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी संग सपा नेता श्रवण पटेल पहुंचकर ईद की मुबारक बाद दी।










संबंधित समाचार