Dunzo 4 Business: आने वाले डेढ़ सालों में होगा 10-15 नये शहरों में विस्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रिलायंस रिटेल समर्थित डुंजो की लॉजिस्टिक शाखा डुंजो4बिजनेस ने अगले 12-18 महीनों में 10-15 शहरों में कारोबार बढ़ाने की योजना बनाई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2023, 3:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: रिलायंस रिटेल समर्थित डुंजो की लॉजिस्टिक शाखा डुंजो4बिजनेस ने अगले 12-18 महीनों में 10-15 शहरों में कारोबार बढ़ाने की योजना बनाई है।

डुंजो के सह-संस्थापक और डुंजो4बिजनेस (डी4बी) के प्रमुख दलवीर सूरी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि लॉजिस्टिक एग्रीगेटर फर्म उत्पादों की एक शहर से दूसरे शहर तक आपूर्ति करने के लिए सरकार समर्थित 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स' (ओएनडीसी) के साथ काम कर रही है।

सूरी ने कहा, ''एक साल या 18 महीने के समय में, ओएनडीसी और थोक लॉजिस्टिक्स व्यवसाय के साथ हम 10 से 15 नये शहरों में प्रवेश करने जा रहे हैं।''

उन्होंने कहा कि फिलहाल डी4डी की मौजूदगी करीब 10 शहरों में है।

कंपनी लगभग एक साल पहले ओएनडीसी प्लेटफॉर्म में शामिल हुई थी और उसका दावा है कि इस समय मंच पर आने वाले 60-70 प्रतिशत ऑर्डर वह पहुंचाती है।

सूरी ने कहा, ''बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई... इन चार शहरों में वे (ओएनडीसी उपयोगकर्ता के) ज्यादातर ऑर्डर पूरे कर रहे हैं। वे नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, और हम उनके साथ सभी शहरों में काफी हद तक मौजूद हैं।''

Published :