भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

महराजगंज में तेज धूप के कारण जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2025, 7:30 PM IST
google-preferred

महाराजगंज: गर्मी का मौसम शुरू होते ही सूरज की तीखी किरणें रोजमर्रा की जिंदगी पर बुरा असर डाल रही हैं। तेज धूप के कारण सुबह और शाम को सड़कों पर चहल-पहल रहती है, लेकिन दोपहर में सब सुनसान हो जाता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोपहर में तेज धूप के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हो रहे हैं। जिससे दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि गर्मी से बचने के लिए लोग देर रात तक खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

पछुआ हवाओं के कारण हो रही बिजली कटौती ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। जब अप्रैल माह में यह हाल है तो मई और जून माह में गर्मी लोगों को कितना परेशान करेगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।