UP School Closed: 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी क्यों? जानिए वजह

आगरा मंडल में लगातार हो रही बारिश के चलते 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2024, 8:18 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के आगरा (Agra) मंडल में लगातार हो बारिश से लोग परेशान हैं। इसी के चलते बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गुरुवार का अवकाश घोषित किया गया है। आगरा में जिलाधिकारी और मैनपुरी (Mainpuri) में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी कर छुट्टी घोषित की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बारिश (Rain) के कारण परिषदीय विद्यालयों में 50 प्रतिशत बच्चों ने ही पहले दिन सत्र परीक्षा दी। बीएसए जितेंद्र (BSA Jitendra) ने बरसात को देखते हुए जर्जर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की छुट्टी करने के आदेश दिए। कई स्कूलों में जलभराव (Waterlogging) होने से शिक्षकों ने सत्र परीक्षा रद्द कर विद्यालयों का अवकाश घोषित करने की मांग की। बुधवार की रात से हो रही बारिश के कारण शहर से लेकर देहात तक के कई स्कूलों में जलभराव रहा। 18 सितंबर से शुरू हुई सत्र परीक्षा के पहले दिन सुबह 8 बजे स्कूल बहुत ही कम बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे। ऐसे में कम बच्चों के बीच ही सत्र परीक्षा के तहत कक्षा 1 व 5 के बच्चों ने सभी विषयों में मौखिक परीक्षा दी।

स्कूलों में पानी भरा
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री राजीव वर्मा (Rajiv Verma) ने बताया कि बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे। कई जगहों पर स्कूलों में पानी भर गया है, जिससे बच्चों व शिक्षकों भी परेशानी हो रही है। 

प्रधानाध्यापक ने क्या कहा?
प्राथमिक विद्यालय कुकंडई विकास खंड खेरागढ़ के प्रधानाध्यापक जगमोहन सिंह (Jagmohan Singh) ने बताया कि स्कूल में पहले से ही पानी भरा पड़ा है। इस कारण स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे बच्चों को बैठाकर सत्र परीक्षा कराई।