भारत-नेपाल सीमा सोनौली में यात्रियों से भरी बस समेत कई वाहन सीज, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली बॉर्डर पर ARTO की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। कई गाड़ियों को सीज किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

सोनौली बॉर्डर पर टीम की कार्रवाई
सोनौली बॉर्डर पर टीम की कार्रवाई


सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर अचानक शनिवार की देर रात ARTO ने पहुंचकर बस समेत कई वाहनों को सीज किया है। बताया जा रहा है कि बस और गाड़ियां अवैध रूप से सवारियों को बैठाती हैं और मानक को भी ध्यान में नहीं रखती हैं।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेपाली सवारियों से भरी बस दिल्ली जा रही थी। तभी अचानक पहुंचे ARTO विनय कुमार सिंह ने बस को सीज कर दिया और कई गाड़ियों पर भी कारवाई की है।

यह भी पढ़ें | पुलिस ने ठूठीबारी से वारंटी को दबोचकर भेजा जेल

रात में घंटों परेशान रहे नेपाली यात्री
ARTO की कार्रवाई के बाद नेपाली यात्री घंटों परेशान रहे। बस का पेपर सहित कई अनियमिताएं पाए जाने पर ये कारवाई की गई है।

बोले एआरटीओ 
ARTO विनय कुमार सिंह ने बताया कि समय समय पर जिले में जांच पड़ताल की जा रही है। जो नियम कानून को ताक पर रखकर चलेगा उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | टीकर परसौनी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, जानिये किसने मारी बाजी










संबंधित समाचार