दिल्ली में गणेश विसर्जन के दौरान चाकू से गोदकर डीयू स्टूडेंट की हत्या, चार युवक घायल

दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। चार युवक चाकूबाजी में घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2022, 11:22 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। चाकूबाजी की इस घटना में चार अन्य युवक घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष पर जानिये पितरों को खुश रखने के ये तरीके, मिलेगा पूरा पुण्य, 16 साल बाद आया ये संयोग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर देखा तो अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन चाकू लगने की वजह से घायल हालत में पड़े थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराय गया। डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया है। मृतक अरमान बीए का छात्र था।

यह भी पढ़ें: बिहार में नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में होगा मतदान, जानिये कब आएंगे परिणाम

बताया जा रहा है कि अरमान गणेश पूजा में शामिल हुआ था। इसके बाद हमलावर ने गुस्से में उसे अपना निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी। इस घटना में अरमान के चचेरे भाई फरदीन और मोंटी भी चाकूबाजी में घायल हुए है। वहीं आरोपियों ने मंगोलपुरी ओ ब्लॉक में भी अनुराग और रवि नाम के 2 लड़को को दो दिन पहले हुए विवाद में चाकू मारे।

इलाके में 5 लोगों को चाकू मारे जाने की जानकारी सामने आयी है, जिसमें अरमान की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों विनीत, शारूख, सैफ, की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस घटना की वजह साबिर नाम के युवक ने बाइक टच होने का विवाद बता रही है।