DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास और अन्य विभागों 1896 पदों की भर्ती, आज ही करें आवेदन

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिक्षा निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग विधानसभा सचिवालय और दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड में कुल 1896 पदों पर भर्ती, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 12:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में तमाम ग्रुप बी और ग्रुप सी के 1800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा निदेशालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, विधानसभा सचिवालय और दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड में कुल 1896 पदों के लिए की जा रही इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 13 मार्च 2024 को रात 11.59 बजे समाप्त होने जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करके योग्यता मानदंडों व अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड के अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर विजिट करना होगा, जहां पर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।