शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति पत्नी व बच्चे समेत नहर पुलिया में गिरा, पुलिस की तत्परता से बची जान

जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे झूलनीपुर चौराहे पर एक व्यक्ति नशे में धुत्त व्यक्ति पत्नी व बच्चे समेत नहर पुलिया में गिरा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2024, 7:31 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): जनपद महराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे झूलनीपुर चौराहे पर एक व्यक्ति रोहित साहनी (28 वर्ष) पुत्र शंकर साहनी निवासी सोनाडी खास थाना चौक जनपद महाराजगंज अपनी पत्नी कंचन साहनी (25 वर्ष) व पुत्र प्रियांशु (3 वर्ष) के साथ शराब के नशे में झूलनीपुर नहर पुलिया देवरिया शाखा में गिर गया। जिसकी सूचना पर स्थानीय चौकी बहुआर थाना निचलौल की पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से उक्त तीनों को नहर से सकुशल निकालकर समझा बुझाकर वापस उनके घर सोनाडी खास थाना चौक  भेजा गया।

चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शिवधाम इटहिया से दर्शन के पश्चात वापस अपने घर जा रहा था कि शराब के नशे में धुत्त होने की वजह से वह पत्नी और बच्चे समेत नहर पुलिया में गिर गया। जहां पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें पुलिया से बाहर निकालकर समझाने बुझाने के बाद ऑटो में बैठाकर घर वापस भेज दिया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक नीरज कुमार, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह, कांस्टेबल परमेश्वर उपस्थित रहे।

Published :