म्यांमा के नागरिक के पास से 45 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त
मिजोरम के चम्फाई जिले से असम राइफल्स ने म्यांमा के 24 वर्षीय युवक के पास से ‘मेथमफेटामाइन की डेढ़ लाख गोलियां बरामद की हैं। इसकी कीमत 45 करोड़ रुपये है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अर्धसैनिक बल ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
आइजोल: मिजोरम के चम्फाई जिले से असम राइफल्स ने म्यांमा के 24 वर्षीय युवक के पास से ‘मेथमफेटामाइन की डेढ़ लाख गोलियां बरामद की हैं। इसकी कीमत 45 करोड़ रुपये है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अर्धसैनिक बल ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स के जवानों ने शुक्रवार को मिजोरम-म्यांमा सीमा पर चम्फाई जिले के ज़ोखावथर में एक अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें |
मिजोरम में 31 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, म्यांमा के नागरिक समेत पांच गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसमें कहा गया है कि अभियान के दौरान म्यांमा के एक नागरिक के कब्जे से मेथमफेटामाइन की लगभग 1.5 लाख गोलियां (15 किलोग्राम) जब्त की गईं, जिनका मूल्य 45 करोड़ रुपये है।
बयान में कहा गया है कि आरोपी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए चम्फाई पुलिस को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार
इससे पहले बृहस्पतिवार को, असम राइफल्स और मिजोरम के आबकारी और नारकोटिक्स विभाग ने चम्फाई जिले के ज़ोटे गांव में असम के दो निवासियों के कब्जे से ‘मेथमफेटामाइन की 40,400 गोलियां जब्त की थीं, जिसकी कीमत 12.12 करोड़ रुपये थी।