मुंबई में नाइजीरियाई व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद

डीएन ब्यूरो

मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने उपनगरीय बोरिवली से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नशीला पदार्थ बरामद (फाइल)
नशीला पदार्थ बरामद (फाइल)


मुंबई: मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने उपनगरीय बोरिवली से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी को मंगलवार शाम गश्त के दौरान पकड़ा गया। उसकी तलाशी के दौरान 102 मिलीग्राम ‘मेफेड्रोन’ बरामद की गई।

यह भी पढ़ें | अंतर-राज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ 4.5 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, जानिये पूरा अपडेट

एएनसी के अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान ने बताया कि वह वैध दस्तावेजों और पासपोर्ट के बिना भारत में रह रहा है।

अधिकारी ने कहा कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | कस्टम विभाग ने 538 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं को किया नष्ट,जानिये पूरा मामला

 










संबंधित समाचार