उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 75 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद

डीएन ब्यूरो

भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा चलाए गए संयुक्त जांच अभियान में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया और 147 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा में मादक पदार्थ  तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार


बहराइच: भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा चलाए गए संयुक्त जांच अभियान में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया और 147 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि शनिवार को रुपईडीहा सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। व्यक्ति को रोक कर तलाशी लेने पर उसके पास से 147 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान नेपाल के बांके जिला के जिपरका पुलिस थाना अंतर्गत गोसाई पुरवा गांव निवासी राजेश गिरी के रूप में हुई है। जब्त किए गए स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख रुपये है।

वर्मा ने बताया कि आरोपी तस्कर से की गई पूछताछ के आधार पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त उसके अन्य संपर्कों की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार