Drug Seized In Assam: असम में मादक पदार्थ जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

असम के कछार जिले में दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 January 2024, 12:31 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम के कछार जिले में दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ पड़ोसी राज्य से लाये गए थे।

यह भी पढ़ें: देश की पहली महिला महावत, किसान, लोक कलाकार पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, कछार पुलिस ने लोकनाथपुर, भागा, धोलाई में पड़ोसी राज्य से नशीले पदार्थों के लाए जाने के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर रक्षा मंत्रालय, पढ़िये पूरी खबर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 1.531 किलोग्राम हेरोइन और 460 ग्राम मेथम्फेटामाइन से भरे, साबुन के 50 डिब्बे बरामद किए गए हैं।

Published : 
  • 30 January 2024, 12:31 PM IST

Advertisement
Advertisement