G-20 Summit Delhi: जी-20 सम्मेलन के बीच दिल्ली के आसमान में उड़ता दिखा ड्रोन, पुलिस में मची खलबली, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जब दुनियाभर के नेता राष्ट्रीय राजधानी में जुटे हैं तो उसी दौरान मध्य दिल्ली में आसमान में एक ड्रोन को उड़ते हुए देख पुलिस कर्मियों के बीच खलबली मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जब दुनियाभर के नेता राष्ट्रीय राजधानी में जुटे हैं तो उसी दौरान मध्य दिल्ली में आसमान में एक ड्रोन को उड़ते हुए देख पुलिस कर्मियों के बीच खलबली मच गई।

पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक फोटोग्राफर जन्मदिन की एक पार्टी की तस्वीरें लेने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा है।

यह घटना शुक्रवार शाम की है जब शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शहर में डिजिटल तौर पर लॉकडाउन जैसी स्थिति है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नियंत्रण कक्ष ने पता लगाया कि मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में आसमान में एक ड्रोन उड़ रहा है। उसने पुलिस को सूचना दी और एक दल घटनास्थल पर पहुंचा।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यह पाया गया कि वहां जन्मदिन की एक पार्टी चल रही थी और एक फोटोग्राफर समारोह की तस्वीरें एवं वीडियो बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत दिए आदेश की अवज्ञा) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एअर बैलून जैसी वस्तुओं को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर विश्वभर के नेताओं के शहर में आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी और खासतौर से नयी दिल्ली जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

शहर की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के साथ 50,000 सुरक्षा कर्मी, के9 श्वान दल, पुलिस के घुड़सवार दल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) मदद कर रहा है।










संबंधित समाचार