रिमझिम बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी-उमस से राहत, दो दिन और बरसेंगे बादल
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार के अलावा अगले दो दिनों यानी रविवार और सोमवार को भी बारिश की संभावना है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
नई दिल्लीः रिमझिम बारिश से दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम सुहाना हो गया। सुबह हुई बारिश से जहां दिल्ली में लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली वहीं कार्यालय जाने वाले लोगों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा। मौमस विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों यानी रविवार और सोमवार को भी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः यूपी में फिर बारिश का कहर, 24 घंटों में 24 लोगों की मौत, जनजीवन अस्त-व्यस्त
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के मौसम ने बदली करवट, जमकर हुई बारिश, बढ़ी ठंडक
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत के बड़े हिस्से में मॉनसून की बारिश के बाद अब एक बार फिर से तेज बारिश हो सकती है। यह बारिश न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर बल्कि समूचे उत्तर भारत समेत पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से में हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, हिमाचल प्रदेश व पंजाब समेत उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश हो सकती है।
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरियाणा, चंडीगढ़ में भी तेज बारिश का अनुमान है। शनिवार को बारिश से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, जानिये मौसम का अपडेट
बारिश से जगह- जगह जाम लगने से यातायात भी प्रभावित रहा, शनिवार को कई कार्यालयों का अवकाश होने से ऐसे कर्मियों के लिए शनिवार का दिल काफी सुहाना रहा। अब रविवार और सोमवार को मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश के आसार हैं इसलिए घर से निकलने से पहले तैयारी के साथ बाहर निकले।