Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में गहराया रहस्य, चालू ट्रक के आगे सड़क पर शव

गोरखपुर में भगवानपुर न्यू टोल प्लाजा के पास अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2025, 11:52 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के न्यू टोल प्लाजा भगवानपुर के पास सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को एक ट्रक चालक का शव उसके ही ट्रक के आगे सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक ट्रक चालक गंभीर हालत में अपने ट्रक के आगे गिरा मिला। ट्रक चालू हालत में था। सूचना पर पहुंची खजनी पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की पहचान राजस्थान के चुरू निवासी राकेश पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

फिलहाल पुलिस हत्या और सड़क हादसे दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

इस मामले में स्थानीय एसएचओ अर्चना सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सोमवार की देर रात एक ट्रक चालक को गम्भीर हालत में पाया गया। इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगी।