

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ हाइवे पर ओवरब्रिज के नीचे उतरते ही तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ब्रेजा कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लाइन पर जाकर सड़क किनारे पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: (Fatehpur) जिले के खागा कोतवाली (Khaga Police Station) क्षेत्र के खासमऊ हाइवे (Khasmau Highway) पर ओवरब्रिज के नीचे उतरते ही तेज रफ्तार ट्रक (Truck) चालक ने ब्रेजा कार (Car) में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक के टक्कर से कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लाइन पर जाकर सड़क किनारे पलट गई।
टक्कर के बाद पलटी कार
कार पलटने से उसमें सवार दिव्या भाटी, रियांसी भाटी, शिव कुमार राठौर, माया कुंवर, राजा शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल दिव्या भाटी निवासी उज्जैन जिला उत्तराखंड राज्य की की रहने वाली ने बताया कि मौसी का बेटा वाराणासी में रहता है हम सभी लोग वहीं जा रहे थे। क्योंकि एक मार्ग दुर्घटना में वह घायल हो गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है।