यूपी में सावधानी से चलाएं गाड़ी, वाहनों के साथ ड्राइवरों का भी होगा फिटनेस टेस्ट, जानिये ये नये नियम

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन संबंधी कुछ नियमों के बदल दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये सरकार का नया नोटिफिकेशन

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 11:24 AM IST
google-preferred

लखनऊ: देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में मौतों की संख्या के साथ घायलों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में अक्टूबर 2023 तक सड़क हादसों में पिछले वर्ष की अपेक्षा 6.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सड़क हादसों में कमी लाने के लिये यूपी सरकार ने परिवहन संबंधी को नियमों को और ज्यादा सख्त बना दिया है। 

उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर कई नये फैसले लिये गये हैं। यूपी में अब तीन बार से ज्यादा चालान होने वाले चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।

इसके अलावा अब राज्य में वाहनों के साथ ड्राइवरों का भी होगा फिटनेस टेस्ट होगा और इसके लिये 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसका मकसद ड्राइविंग की गुणवत्ता को सुधारकर सड़क हादसों में कमी लाना है। 

यातायात संबंधी नये नियमों के संबंध में कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

No related posts found.