डॉ. हर्षवर्धन ने एलएनजेपी अस्पताल का किया निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा कर यहां कोरोना वायरस के उपचार के लिए किये गये प्रबंध की जानकारी ली।
नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा कर यहां कोरोना वायरस के उपचार के लिए किये गये प्रबंध की जानकारी ली।
इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने बाद में मीडिया को बताया कि अस्पताल में वायरस मरीजों के लिए 1500 बेड हैं। अस्पताल में 290 कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें |
Combacting Corona: कोरोना से लड़ाई में भारत जी-20 देशों के साथ सहयोग करेगा
यह भी पढ़ें |
बहुत बड़ी खबर: कोरोना के चलते देश भर में ट्रेन सेवा बंद करने का ऐलान
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीपीई की कोई कमी नहीं है और इन्हें खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्दी ही इन्हें विभिन्न राज्यों में भेज दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के 386 संक्रमित हैं जिनमें से 259 अकेले निजामुद्दीन मरकज के हैं। दिल्ली में कोराना से छह की मौत हुई है जिसमें तीन मरकज सेहैं। (वार्ता)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें