बृजमनगंज में पति, देवर व सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र की निवासिनी की तहरीर पर पुलिस ने पति, देवर व सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2024, 8:00 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने सीमा देवी निवासी चमईनिया उर्फ भेड़ही नरकटहा थाना नौतनवा  की तहरीर पर पति संतोष, देवर मनोज व सास संजू देवी निवासीगण ढोड़घाट, ग्राम सभा रामपुर थाना बृजमनगंज के विरूद्ध मारपीट, धमकी सहित दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

तहरीर के मुताबिक पीड़िता की शादी तीन वर्ष पूर्व संतोष से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले दो पहिया वाहन की मांग करने लगे।

जब मायके वालों ने असमर्थता जताई तो उसे कुछ दिन पूर्व घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया गया।

दोबारा घर वापस लौटकर आने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।

इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी का कहना है कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।