Donald Trump Rally Firing: ट्रंप पर गोली बरसाने वाले हमलावर की हुई पहचान, शूटर की तस्वीर आयी सामने

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में शनिवार शाम को गोली चलाने वाले शख्स की शिनाख्त हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2024, 11:11 AM IST
google-preferred

अमेरिका: अमेरिका के पेंसिलवेनिया में शनिवार शाम को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी की घटना हुई। गोली मारने वाला शूटर कथित तौर पर रैली स्टेज के पास एक छत पर छिपा हुआ था। जैसे ही उसने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने उसे तुरंत मार गिराया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रंप पर जानलेवा हमले का प्रयास करने वाले हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई है।

रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार सीक्रेट सर्विस एजेंटों द्वारा गोली मारे जाने के बाद उसकी खून से लथपथ तस्वीर भी सामने आई है। शूटर कथित तौर पर रैली स्टेज के पास एक छत पर छिपा हुआ था। जैसे ही उसने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर गोलियां चलाईं, उसे सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने तुरंत मार गिराया।

गौरतलब है कि अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट खेमे के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस दौरान रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की गई है। इस हमले में गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई। फिलहाल ट्रंप सुरक्षित हैं। कथित तौर पर हमला करने वाले एक शूटर को सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया।