

अमृतसर के कलाकार जगजोत सिंह रूबल ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक विशाल पेंटिंग बनाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमृतसर: भारत में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रेम बढ़ता जा रहा है, इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अमृतसर के कलाकार जगजोत सिंह रूबल ने भारत की ओर से बधाई संदेश के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का विशाल का चित्र बनाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आर्टिस्ट ने जो पेंटिंग बनाई है उसकी चौड़ाई 5 फीट है तो लंबाई 7 फीट है।
आर्टिस्ट ने ट्रंप को दी बधाई
पेंटिंग बनाने वाले आर्टिस्ट जगजोत सिंह रूबल ने कहा कि "सबसे पहले मैं ट्रंप को बधाई देना चाहूंगा, जो अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। कल उनका आधिकारिक समारोह होने वाला है। मैंने उन्हें भारत की ओर से एक पेंटिंग भी भेजी है। अमेरिका और भारत के बीच संबंध हमारे दोनों देशों के लिए बहुत फायदेमंद हैं।" बता दें कि जगजोत सिंह रूबल इससे पहले भारत के तीन राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंटिंग बना चुके हैं।
ट्रंप 20 जनवरी 2025 को लेंगे शपथ
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार यानि 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ के दौरान वह दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से एक उन्हें उनकी मां ने गिफ्ट के तौर पर दी थी, जबकि दूसरी लिंकन बाइबिल होगी।
इंनडोर होगा शपथ ग्रहण समारोह
इस बार शपथ ग्रहण समारोह इंनडोर ऑर्गेनाइज किया गया है। भीषण ठंड की वजह से शपथ ग्रहण समारोह खुले में नहीं किया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर होगा। इससे पहले राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1985 में इनडोर शपथ ली थी. उस वक्त भी यूएस कैपिटल में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी होंगे शामिल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चुनिंदा 100 लोगों शामिल होने जा रहे हैं, जिनमें से उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी का नाम भी शामिल है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने कल शाम ट्रंप के साथ रात्रिभोज में भाग भी लिया है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: