घरेलू टायर उद्योग वित्त वर्ष 2023-24 में दहाई अंक में बढ़ेगा,पढ़ें ये रिपोर्ट

जेके टायर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने मंगलवार को कहा कि वाहन उद्योग के रफ्तार पकड़ने से घरेलू टायर उद्योग की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में दहाई अंक में रहने की उम्मीद है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 March 2023, 8:56 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:जेके टायर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने मंगलवार को कहा कि वाहन उद्योग के रफ्तार पकड़ने से घरेलू टायर उद्योग की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में दहाई अंक में रहने की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंघानिया ने कहा कि जेके टायर को भी अगले वित्त वर्ष में दहाई अंकों में बिक्री वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है। जेके टायर ने लग्जरी कार खंड के लिए एक टायर ब्रांड 'लेविटास अल्ट्रा' भी पेश किया।

इस मौके पर सिंघानिया ने कहा, ''दो वर्षों तक कोविड-19 महामारी के चलते वाहन उद्योग के प्रभावित रहने से टायर उद्योग भी धीमा पड़ गया था। लेकिन अब आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ टायर उद्योग भी तेजी से वापसी कर रहा है।''

उन्होंने कहा कि घरेलू वाहन उद्योग के ज्यादातर खंडों में मांग मजबूत बनी हुई है। सिंघानिया ने कहा कि सरकार के स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के दबाव से उद्योग को भी काफी फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा, 'देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी और बुनियादी ढांचे के विकास के उल्लेखनीय तरीके से बढ़ने से अगले दो-तीन वर्षों में टायरों की मांग बेहतर होने की उम्मीद है।'

सिंघानिया ने कहा कि इस साल भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में विपरीत परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद घरेलू टायर उद्योग दहाई अंकों की वृद्धि हासिल करने की राह पर है।

 

 

Published : 
  • 21 March 2023, 8:56 PM IST

Related News

No related posts found.