क्या आपको पता है 20 करोड़ कैश वाली आईएएस पूजा सिंघल के बारे में? निजी ज़िंदगी भी रही है शांतिपूर्ण

डीएन ब्यूरो

वर्ष 2000 बैच की आईएएस अधिकारी और झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल आजकल चर्चाओं के केंद्र में हैं। ईडी ने छापेमारी में पूजा के ठिकानों से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बेनामी संपत्ति के कागजात जब्त किये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये विवादों से घिरी पूजा सिंघल के बारे में

झारखंड की आईएएस अफसर पूजा सिंघल चर्चाओं में

पूजा सिंघल झारखंड काडर की वर्ष 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। पूजा ने 21 वर्ष की उम्र में ही सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की

देहरादून से पढ़ाई

देहरादून में जन्मी पूजा सिंघल ने गढ़वाल विश्वविद्यालय, देहरादून से स्नातक की पढ़ाई पूरी की

आईएएस से शादी

पूजा सिंघल (Pooja Singhal) ने झारखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से शादी रचाई थी

12 साल चली शादी

उनकी शादी लगभग 12 वर्ष ही चल सकी और पारिवारिक विवाद के बाद पूजा और राहुल का तलाक हो गया

अभिषेक झा से दूसरी शादी

पहली शादी के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा नाम के कारोबारी से दूसरी शादी की

जानिये कौन हैं अभिषेक झा

पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। अभिषेक झा रांची के पल्स सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल के एमडी हैं

भ्रष्टाचार और अनियमितता के कई गंभीर आरोप

इस समय पूजा झारखंड में उद्योग एवं खान सचिव के पद पर कार्यरत हैं। नौकरी में रहने के दौरान जहां-जहां उनकी पोस्टिंग रही, उन पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के कई गंभीर आरोप लगे।

सीएम हेमंत सोरेन की करीबी

पूजा सिंघल को झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है।

19.31 करोड़ रुपये नकदी बरामद

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल पर चल रही छापेमारी के दौरान ईडी ने पहले दिन 19.31 करोड़ रुपये नकद के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बेनामी संपत्ति के कागजात जब्त किये हैं








संबंधित समाचार