सात साल से कम जेल की सजा के मामलों में आरोपियों को ‘‘यांत्रिक रूप से’’ गिरफ्तार न करें: सुप्रीम कोर्ट

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट कहा है कि अधिकतम सात साल की सजा वाले अपराध के मामलों में आरोपी व्यक्ति को ‘‘यांत्रिक रूप से’’ गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि अधिकतम सात साल की सजा वाले अपराध के मामलों में आरोपी व्यक्ति को ‘‘यांत्रिक रूप से’’ गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए।

शीर्ष अदालत ने सभी उच्च न्यायालयों, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों को इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी करने को कहा है जिनका आठ सप्ताह के भीतर पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें | Mainpuri: मैनपुरी में 250 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने यह निर्देश एक ऐसे व्यक्ति की याचिका पर फैसला करते हुए दिया जिसे उसकी पत्नी द्वारा दर्ज वैवाहिक विवाद के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करते हुए शीर्ष अदालत ने मोहम्मद असफाक आलम को जमानत दे दी और अरनेश कुमार बनाम बिहार राज्य के पहले मामले में जमानत देते समय जारी किए गए निर्देशों की फिर से पुष्टि की। मामले में आलम की ओर से वकील स्मरहर सिंह पेश हुए।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पीठ ने निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘‘हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि पुलिस अधिकारी आरोपियों को अनावश्यक रूप से गिरफ्तार न करें और मजिस्ट्रेट लापरवाही से और मशीनी तरीके से हिरासत को अधिकृत न करें।’’

शीर्ष अदालत ने कहा कि आमतौर पर जमानत दी जानी चाहिए और गंभीर मामलों में जिसमें लंबी सजा वाले अपराधों या अन्य विशेष अपराधों से संबंधित आरोप शामिल हैं, अदालत को विवेक का प्रयोग करते हुए सतर्क और सावधान रहना चाहिए।










संबंधित समाचार