DN Exclusive: गोरखपुर के चिकित्साधिकारी से जानिए, कोरोना काल में मास्क से जुड़ी ये अचूक जानकारियां

कोरोना वायरस का कहर इस समय पूरे देश में जारी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के कारण मौतों की संख्या चिंताजनक होती जा रही है। जानिए गोरखपुर के चिकित्साधिकारी अरुण कुमार वर्मा द्वारा कुछ खास और जरूरी बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 May 2021, 4:04 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः कोरोना के इस कहर के बीच और बढ़ते संक्रमितों के मामले के बीच कुछ सावधानियां बरत कर अपनी जान की बचाई जा सकती है। इस दौरान गोरखपुर के चिकित्साधिकारी अरुण कुमार वर्मा डाइनामाइट न्यूज़ पर बता रहें हैं कुछ खास और जरूरी बातें।

गोरखपुर के चिकित्साधिकारी अरुण कुमार वर्मा का कहना है कि मास्क का प्रयोग हर व्यक्ति को करना जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में और अन्य जगहों पर जिस तरह से लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। यह खतरा से खाली नहीं है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा लेयर वाले मास्क का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि अगर लोग दो गज की दूरी का पालन करे और घर से कम से कम बाहर निकले तो कोरोना वायरस को मात दिया जा सकता है। जिससे कोरोना में काफी कमी आएगी। अगर आप बिना मास्क रहे और वायरस ज्यादा मात्रा में शरीर में गया तो खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए हम लोगों को चाहिए कि हर समय मास्क का प्रयोग करें। डॉक्टर अरुण वर्मा ने लोगों से कहा कि वह सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। जिससे हम करोना की लड़ाई की इस जंग को जीत सकें। अगर हम थोड़ी सी भी लापरवाही बरतेंगे तो वायरस का सीधा अटैक फेफड़ों पर होता है। ऐसे में मौत भी हो सकती है। यह सही है कि फिजिकल डिस्टेंसिग और मास्क का उपयोग सामाजिक वैक्सीन के रूप में कार्य करता है। मास्क वायरस को वातावरण में फैलने से बहुत हद तक रोकता है।

कई कोरोना केस को देखते हुए अब तक के अनुभव में यह पाया गया है ज्यादातर संक्रमित ऐसे लोग जिनमें कोई लक्षण प्रकट नहीं होते हैं। उनमें वायरस काफी कम होता है। क्योंकि उन्होंने मास्क का उपयोग किया है। अगर किसी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है तो उस व्यक्ति से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। जाहिर है, मास्क पहनने से हम खुद को और दूसरे लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। हम सभी को समझना होगा कि मास्क पहनना कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में उपयोगी होता है।

Published : 
  • 21 May 2021, 4:04 PM IST