

महराजगंज में कपड़ा व्यपारी की घर ईडी की रेड पर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम लगातार पूरे मामले पर आप तक पल-पल की हर अपडेट पहुंचा रहा है, देर रात तक डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता व्यवसायी के घर के बाहर मौजूद रहे देखिये ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
नौतनवां: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में बुधवार को ईडी की छापेमारी से पूरा दिन गहमा-गहमी बनी रहीं। नौतनवा में बुधवार तड़के ईडी की टीम ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर पर छापेमारी की। सुबह से ही जांच में जुटी ईडी टीम के साथ बैंक और पुलिस के अधिकारी देर रात तक भी व्यापारी के घर ही मौजूद रहें। मामले देर रात बड़ा अपडेट सामने आया।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम लगातार पूरे मामले पर आप तक पल-पल की हर अपडेट पहुंचा रहा है, देर रात तक डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता व्यवसायी के घर के बाहर मौजूद रहे तभी अचानक रात के अंधेरे में ईडी की टीम व्यवसायी के घर से वापस जाते दिखाई दी, जब हमने बात करने की कोशिश की तो अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आये।
लगभग एक दर्जन सदस्यीय ईडी की टीम ने कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर छापेमारी की। टीम व्यवसायी और उनके परिजनों से पूछताछ की। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई रुपये के किसी बड़े लेनदेन से जुड़े मामले में की जा रही है। देखना दिलचस्प होगी मामले की जांच में क्या निकल कर सामने आता हैं। ईडी की छापेमारी के कारण स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल है।